Trending Now

शिक्षादान, महादान के संकल्प को लेकर हुआ कोचिंग क्लासेस का श्रीगणेश…

शिक्षादान, महादान के संकल्प को लेकर हुआ कोचिंग क्लासेस का श्रीगणेश…

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव शहपुरा मे आज शिक्षा के क्षेत्र में नयी शुरुआत हुई कौशल विकास केंद्र, जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन के लिए कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की गई I

कोचिंग क्लासेस के श्रीगणेश मे महाकौशल के शिक्षा के क्षेत्र में चमकते सितारे, शिक्षाविद श्री सिद्धार्थ गौतम, छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्टार श्री पंचम सनोढ़िया, डा.आलोक शिवा, साइंटिस्ट, राजस्थान, श्री एम. एल. साहू, श्री ज्ञानेंद्र सिंह के विशेष आतिथ्य मे प्रारंभ हुआ I

जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के प्रतियोगिताओं को अब कोचिंग के लिए जबलपुर, इंदौर, कोटा नहीं जाना पड़ेगा उन्हें पूरा मार्गदर्शन जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव मे मिलेगा नि:संदेह आने वाले समय में इस कोचिंग के माध्यम से जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के युवा- युवती प्रतियोगिता में सफल होकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे I

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव मे प्रारंभ हुये कोचिंग क्लासेस मे किया जायेगा, यहाँ उत्कृष्ट पुस्तकालय है जिसमें सभी प्रतियोगिताओं से संबंधित पुस्तके भी छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी, जनजाति क्षेत्र के लिए यह कोचिंग क्लासेस भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा I

कौशल विकास केंद्र, जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के कोचिंग क्लासेस के श्री गणेश मे सुश्री रूखसाना बानो, सब इंस्पेक्टर, शहपुरा, आनंद ठाकुर, प्रबंधक, सैंट्रल बैंक, प्रदीप गुप्ता, कांस्टेबल, कुंडम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे I

कार्यक्रम में कौशल विकास केंद्र, जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव के पदाधिकारी, सतीश चौबे, हरीदीन तेकाम, राकेश परस्ते, धरम सिंह मराबी,अश्विनी साहू, शिक्षक विकास साहू, अभिषेक तिवारी, ऋतु विश्वकर्मा, क्रांति अग्रवाल, राहुल टांडिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे I