Trending Now

एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड में क्रैश

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

विमान दुबई से आ रहा था. विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 191 लोग सवार थे।

Kerala: An Air India Express plane skidded during landing at Karipur Airport, Kozhikode. More details awaited. pic.twitter.com/TxrQEzxPDV

— ANI (@ANI) August 7, 2020


यात्रियों में 10 बच्चे और चालक दल के सात सदस्य शामिल थे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट कर हादसे पर पछतावा ज़ाहिर किया है और इससे जुड़ी जानकारी साझा करने का आश्वासन दिया है।

We regret that there has been an incident regarding our aircraft VT GHK, OPERATING IX 1344 DXB CCJ. We will update as we get the details.

— Air India Express (@FlyWithIX) August 7, 2020

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ ये हादसा शाम सात बजकर 41 मिनट पर हुआ. विमान लैंड करते समय रनवे से आगे निकल गया. लेकिन विमान में आग नहीं लगी है।मंत्रालय के मुताबिक़ राहतकार्य जारी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

केंद्रीय ग़ृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि एनडीआरएफ़ की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने को कहा गया है।

Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.

Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.

— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020

नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि हादसे के समय विज़िबिलिटी कम थी और भारी बारिश हो रही थी. डीजीसीए के मुताबिक़ विमान के दो टुकड़े हो गए।

केरल में इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति की वजह से भूस्खलन के हादसे भी हो रहे हैं. शुक्रवार सुबह ही केरल के मुन्नार में भूस्खलन के कारण 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग लापता हैं।