Trending Now

गांव गांव संस्कृत भाषा पहुंचाने का लक्ष्य-श्रीश देवपूजारी

संस्कृत भारती महाकौशल प्रांत के जबलपुर संभाग की विभाग गोष्ठी में संस्कृत के प्रचार-प्रसार को लेकर एवं आगामी कार्य योजना बनाने के लिए वृहद् गोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिक्षा परिषद् छोटि लाईन फाटक में किया गया जिसमें जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी मंडला, बालाघाट जिला के सभी जिला स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

इस गोष्ठी में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्रीशदेव पुजारी लखनऊ से पधारे इस गोष्ठी में क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पंडित क्षेत्र संयोजक भरत बैरागी प्रांत अध्यक्ष प्रो. राधिका प्रसाद मिश्र, प्रांत संगठन मंत्री डॉ. जागेश्वर पटले ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. गोष्ठी का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वालन से हुआ.

ध्येय मंत्र लालबहादुर रंगडाले सामूहिक गीत हर्षिता प्यासी एवं समापन मंत्र अखिलेश श्रीवास्तव सिवनी ने किया. श्रीदेव पुजारी ने कहा कि संपूर्ण भारत में राममय वातावरण है और श्रीराम मंदिर अभियान में हम सभी कार्यकर्ता कहीं ना कहीं लगे ही हैं.

आने वाला समय संस्कृत योग और आयुर्वेद के लिए उपयुक्त होगा अतः हमें अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर “गृहं -गृहं संस्कृतम्, ग्रामे- ग्रामे संस्कृतम्, मुखे -मुखे संस्कृतम्” पहुंचाना है.

इस गोष्ठी में डॉ. विजय तिवारी, डां. श्वेता सरवटे, हर्षिता प्यासी, डॉक्टर सत्यम मिश्रा, श्रवण शास्त्री, डॉ. नर्मदा प्रसाद शर्मा, कमलेश तिवारी, रविशंकर चतुर्वेदी, विकास तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव, लालबहादुर रंगडाले इत्यादि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय तिवारी ने किया।

VSK MAHAKOSHAL MEDIA DESK