Trending Now

डिंडौरी जिले के पहले ड्राइविंग स्कूल का शुभारंभ, कहा : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का उत्तम प्रयास

महारानी वीरांगना दुर्गावती की 496वीं जयंती पर शुरू हुए पहले ड्राइविंग स्कूल के पहले बैच में 75 से अधिक लड़कियों को सिखाई जाएगी ड्राइविंग

डिंडौरी जिले के बरगांव स्थित जनजाति कल्याण केंद्र में सोमवार को प्रदेश की आदिम जाति-जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह जिले के पहले ड्राइविंग स्कूल की शुरुआत की। महारानी वीरांगना दुर्गावती की 496वीं जयंती के मौके पर शुरू हुए स्कूल के पहले बैच में 75 से अधिक लड़कियों को ड्राइविंग सिखाई जाएगी।

यहां कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने कहा कि जनजाति कल्याण केंद्र जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन, संस्कृति, जैविक कृषि, गौसेवा, खेल-कूद सहित अन्य क्षेत्र में काम कर रही है। ड्राइविंग स्कूल की शुरुआत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास है।

इस मौके पर डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, SP संजय कुमार सिंह, शहपुरा SDM अंजू अरुण कुमार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, जनपद पंचायत शहपुरा अध्यक्ष थानी सिंह धुर्वे, जनपद पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष सुशील राय, जनपद पंचायत सदस्य महेश धूमकेती, मेकलसुता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी, समाजसेवी दिलीप पांडे, लक्ष्मण सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।

पहला बैच महिलाओं को समर्पित, 75 से अधिक नाम फाइनल

जनजाति कल्याण केंद्र में शुरू हुए रानी दुर्गावती ड्राइविंग स्कूल का पहले बैच महिलाओं को समर्पित होगा। इसके लिए 75 से अधिक नाम फाइनल किए गए हैं। महिलाओं को ड्राइविंग सिखाकर लायसेंस बनवाकर भी दिया जाएगा।

ड्राइविंग सीख महिलाएं खुद वाहन चलाएंगीं और स्व-रोजगार भी स्थापित कर सकेंगीं। मंत्री मीना सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर काफी चुनौमीपूर्ण है, लिहाजा महिलाओं को हर कला में पारंगत होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने जनजाति कल्याण केंद्र में संचालित किसान संगोष्ठी, बीजोपचार प्रशिक्षण, चिकित्सा शिविर, कावड़ यात्रा, पौधरोपण अभियान, गौसेवा कार्यक्रम आदि गतिविधियों की सराहना की।

मंत्री मीना सिंह ने कार्यक्रम से पहले केंद्र में महादेव का पूजन कर गौशाला का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गौशाला में पल रहीं गायों को गुड खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव की गतिविधियों पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन भी हुआ। इस मौके पर जबलपुर की शिक्षाविद-समाजसेवी अनामिका सिंघई, इमलई के राजा रघुराज सिंह की वंशज दमयंती सिंह, सिविल कॉन्ट्रैक्टर कविता चौधरी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इनपुट भाषा