Trending Now

निबंध आलेख प्रतियोगिता का समापन समारोह

विश्व संवाद केंद्र महाकौशल (प्रांत) द्वारा आयोजित त्रि-स्तरी निबंध आलेख प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

विश्व संवाद केंद्र महाकोशल (प्रांत) के तत्वावधान में कोरोना काल में त्रि–स्तरीय आलेख प्रतियोगिता समापन का (ऑनलाइन) आयोजन दिन- मंगलवार 22/9/2020 को किया गया। जिसका प्रशस्ति पत्र वितरण एवं व्याख्यान कार्यक्रम (ऑनलाइन) आयोजन हुआ। इसमें प्रमुख वक्ता- श्री सुनील जी आंबेकर अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे।

श्री सुनील आंबेकर जी ने सभी का मार्गदर्शन किया एवं बताया कि कोरोना काल जो भारत के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व को एक अवसर के रूप में मिला एवं इसका कैसे सदुपयोग किया जा सकता हैं। और बताया कि कोरोना काल में संघ के अनेक स्वयंसेवकों के द्वारा किये गए,

सेवा कार्य जो सभी समाज के लिए प्रेरणा बन कर सामने आए, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपने स्तर से कार्य किये जो मानवता के सबसे अच्छे उदाहरण हैं। इन्हीं महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्यक्षेत्र के प्रचार प्रमुख श्री नरेन्द्र जैन सह प्रचार प्रमुख श्री कैलाश चंद्र जी उपस्थित रहे।

साथ ही महाकौशल प्रांत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिनमें प्रांत प्रचारक श्री प्रवीण गुप्त जी, प्रांत सचिव श्रीनिवास राव जी प्रांत प्रचार प्रमुख श्री विनोद दिनेश्वर जी, प्रांत सह-प्रचार प्रमुख श्री प्रशांत बाजपेयी जी , श्री यातीश जैन जी, श्री उत्तम जी बनर्जी सह प्रान्त कार्यवाह उपस्थित रहे।

आलेख प्रतियोगिता में निबंध के चार विषय दिए गए थे जो निम्न हैं-
1.आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी भारतीय अर्थव्यवस्था निर्माण में स्वदेशी की भूमिका।
2. कोरोना की रोकथाम और लॉकडाउन पालन में भारतीय कुटुंब व्यवस्था की भूमिका।
3. हिंदू जीवन शैली ही पर्यावरण संरक्षण का एकमेव मार्ग ।
4. विस्तारवादी चीन पर भारत की रणनीति।

आलेख प्रतियोगिता में कुल 482 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आलेख प्रतियोगिता में तीनों स्तर के विजेता इस प्रकार है।
18 वर्ष से कम आयु वर्ग में –
राधिका नाथ जिला-नरसिंहपुर ने18 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान, आर्यावर्त सिंह जिला-सिंगरौली ने 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में द्वितीय स्थान, अमिताषा नायक जिला-टीकमगढ़ ने 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग में-
विकास तिवारी जिला पन्ना ने 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान, कौस्तुभ गौतम जिला-जबलपुर ने 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान, सूरज सोलंकी जिला-छिंदवाडा ने 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग में तृतीय स्थान, नवनीत बोपचें जिला-सिवनी ने 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

30 से 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में-
विनोद सिंह चंदेल जिला-सिंगरौली ने 30 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान, कुलदीप तिवारी जिला-रीवा ने 30 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान, गौरव शर्मा जिला-जबलपुर ने 30 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।