Trending Now

सिंगरौली के जयंत में आज से प्रारम्भ हुआ व्यक्तित्व विकास वर्ग एवं योग प्रशिक्षण शिविर

सिंगरौली. त्रयम्बकेश्वर स्मृति न्यास सिंगरौली के तत्वावधान में आज से जयंत में 10 दिवसीय निःशुल्क व्यक्तित्व विकास वर्ग एवं योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सागर के प्रख्यात समाज सेवी सुनील देव एवं ब्रजकांत ने भारत माता चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ब्रजकांत ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने दक्षिणेश्वर मंदिर कोलकाता में माँ काली से तीन गुण मांगे थे – ज्ञान, विवेक और वैराग्य। हमें भी इन गुणों को इस शिविर में अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए।

आगे ब्रजकांत ने कहा कि हनुमान जी हम सभी के आदर्श होना चाहिए। जिस प्रकार हनुमान जी ने प्रभु श्री राम की निःस्वार्थ भाव से सेवा किया वैसे ही हमें भी देश सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए।

शिविर में 21 जिलों से 95 शिविरार्थी भाग ले रहे हैं। यह शिविर 31 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा।

इस अवसर पर त्र्यंबकेश्वर स्मृति न्यास के अध्यक्ष दधिलाल सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।