Trending Now

स्नानार्थियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा…

गंगा तट पर माघी पूर्णिमा के साथ संपन्न हुआ एक माह का कल्पवास: स्नानार्थियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

सीमा से लगे तीर्थ-राज प्रयाग में एक माह तक चलने वाला माघ मेला एवं कल्पवास का आज पूर्णिमा स्नान के साथ समापन हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ जी की योजना अनुसार आज पूर्णिमा के दिन 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से गंगा क्षेत्र में स्नान कर रहे,

गंगा स्नानार्थियों एवं कल्प वासियों पर पुष्प वर्षा की गई। जिस समय पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर गंगा क्षेत्र में उडान भरने लगा तो उसकी आवाज सुनकर मेला क्षेत्र मे आये श्रद्धालुओं का ध्यान उस ओर गया लेकिन थोड़ी ही देर में हेलीकॉप्टर से भारी मात्रा में छिडकें गए।

जो गंगा स्नान कर रहे लोगों एवं गंगा तीर्थ यात्रियों के ऊपर पड़े, यह पुष्पवर्षा योगी सरकार की गंगा के प्रति एवं गंगा स्नान करने वाले उन श्रद्धालुओं के प्रति उनकी आस्था का प्रतीक है जिससे गंगा स्नान करने वाले कल्पवासी एवं माघ मेला क्षेत्र में आए साधु संतों ने योगी के प्रति अपनी सद्भावना व्यात किया।

भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सूर्यकांत शुक्ला मध्य प्रदेश केप्रदेश अध्यक्ष रामलखन गुप्त इस दौरान मेला क्षेत्र के अंचलों में भ्रमण किया तथा कल्प वासियों से मिलकर माघ मेला के बारे में शासन की व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि इस वर्ष कोइरौना का भय जरूर था

लेकिन प्रशासन की व्यापक व्यवस्था के चलते माघ मेला क्षेत्र में कोई भी कोरोना का प्रकरण सामने नहीं आया। माघ मेला क्षेत्र में जहां एक और प्रशासन द्वारा साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था की गई थी वही गंगा के जल को पूरी तरह से स्वच्छ और निर्मल बनाने का भी प्रयास किया गया था।

मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस की व्यापक व्यवस्था एवं गंगा यमुना संगम के क्षेत्र में जल पुलिस की सतर्कता के कारण अभी तक किसी तरह की कोई दुर्घटना की खबर सामने नहीं आई है। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वाष्णे्य के मुताबिक मान्यता है

कि माघी पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान और दान करने से पूरे माघ मास में स्नान के बराबर ही पुण्य मिलता है। ऐसे में जो लोग महीने भर गंगा स्नान नहीं कर सके वे माघी पूर्णिमा पर डुबकी लगाकर पूरे मास का पुण्य अर्जित कर रहे हैं। माघ पूर्णिमा के कारण प्रयागराज में रहने वाले कल्प वासी के परिजन पूर्व से ही आकर यहां रुके हुए हैं

और आज माघी पूर्णिमा स्नान करके पूरे माघ महीने का पुण्य अर्जित करते हुए अपने घरों की ओर प्रस्थान करेंगे ।हालांकि बहुत से लोग जो बाद में आए हैं वह पूर्णिमा के बाद भी अपनी सुविधा अनुसार अपने घरों की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रयागराज के गंगा तट पर एक महीने के लिए लगने वाला यह विशाल मेला अब अगले वर्ष तक के लिए बिदा हो रहा है।

मान्यता के अनुसार बहुत से श्रद्धालु शिव-रात्रि पर भी भारी यहां गंगा स्नान करके ही अपने घर को लौटेंगे। माघमेला क्षेत्र के जल पुलिस थाना प्रभारी कड़ेदीन यादव ने इस संदर्भ में हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया कि गंगा स्नान के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय दुर्घटना ना घटित होने पाए इसके लिए माघ मेला क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबे घाट की व्यवस्था की गई थी

जिसके कारण स्नान करने वालों को कोई असुविधा ना होने पाए, स्नान घाटो में जहां भारी संख्या में तैराक एवं जल पुलिस की नाव एवं मोटर बोर्ड सतत निगरानी कर रही थी। अभी तक जल पुलिस के अनुसार कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। और एक महीने का यह माघ मेला स्नान बड़े ही शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।

(रामलखन गुप्त)
पत्रकार, चाकघाट