Trending Now

स्वाधीनता अमृत महोत्सव निमित्त कल होगा व्याख्यान कार्यक्रम

जबलपुर- लगभग 250 साल तक अपने देश के लाखों लाख क्रांतिकारियों, महापुरुषों, वीर वीरांगनाओं के बलिदान के पश्चात 15 अगस्त 1947 को अपना देश क्रूर अंग्रेजों से स्वाधीन हुआ। आज हम स्वाधीनता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। इस वर्ष को सारा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।

हमको भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने का तो अवसर प्राप्त नहीं हुआ किन्तु भारत को सिरमौर राष्ट्र बनाने के लिए जन–जन के मन में स्व के भाव का जागरण करने का सुअवसर अवश्य मिला है।

इसी तारतम्य में स्वाधीनता अमृत महोत्सव समिति जबलपुर द्वारा मानस भवन जबलपुर में 29 अप्रैल 2022 सायं 6:30 बजे जबलपुर नगर के प्रबुद्ध वर्गों की उपस्थिति में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय चिंतक एवं विचारक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री राम माधव जी, दिल्ली का प्रेरणास्पद उद्बोधन प्राप्त होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य श्री वासुदेव खत्री, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवक का भी सान्निध्य प्राप्त होगा।