Trending Now

स्वसहायता समूह : एक कदम महिला सशक्तिकरण की ओर

कहा जाता है “जब एक महिला को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाया जाता है तो एक विकसित समाज का निर्माण होता है”. इसका एक बेहतरीन उदाहरण “बाचा गाँव” में देखने को मिलता है. यहाँ की महिलाएं स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर हैं, इन्हें आत्मनिर्भर बनाने में विद्या भारती ने आवश्यक भूमिका अदा की है. गाँव की सभी महिलाओं ने मिलकर “स्वसहायता समूह” नामक एक वर्ग बनाया है जिसके तहत महिलाएं हर सप्ताह बचत के 20 रुपए जमा करती हैं. इस समूह की शुरुआत विद्या भारती के सहयोग से हुआ है. इस समूह की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य “महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाना है”. गाँव की महिलाएं “नर्मदा महिला संघ” से जुडी हुई हैं, इसी संघ की एक समाज सेविका ‘स्वाति जी’ ने इन महिलाओं को यह समूह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. आसपास के गाँव में चल रहे इस समूह के सकारात्मक पहलू को देखते हुए यहाँ की महिलाओं ने भी 2014 में इस समूह की शुरुआत की. प्रत्येक शुक्रवार को समूह की बाईयां पैसा जमा करती हैं एवं महीने के हर 17 तारिख को 1 घंटे की बैठक होती है जिसमे वो समूह के मुख्य बिन्दुओं जैसे ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कार्य करना ताकि गाँव का विकास हो सके, मक्के की खेती, सब्जी-भाजी की खेती, भेदभाव को दूर करना, महिलाओं को संघ से जोड़ना ताकि उन्हें आमदनी हो और वें आत्मनिर्भर बन सकें, आदि पर चर्चा करती हैं. अब तक इस समूह ने तक़रीबन एक लाख से अधिक की रकम इकठ्ठा कर ली है.

वर्तमान में, कुल 4 स्वसहायता समूह है, हर समूह में 10-12 महिलाएं है अर्थात कुल 45 महिलाएं इस समूह से जुडी हुई हैं. जरुरत पड़ने पर इस कोष से महिलाएं पैसे लेती हैं एवं 1 प्रतिशत के ब्याज पर उन्हें पैसे वापस करने होते हैं, ब्याज रखने का कारण बस इतना सा है कि समय पर पैसे वापस हो जाए. पहले इन महिलाओं को कर्ज के एवज में अधिक ब्याज देना पड़ता था पर इस समूह के बनने से इन्ही का पैसा जरुरत पड़ने पर इनके काम आता है. गाँव की अन्य महिलाओं को भी ऋण दिया जाता है. समय-समय पर विद्या भारती द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है ताकि यह और बेहतर बन सकें. ये महिलाएं विद्या भारती के साथ मिलकर स्वछता अभियान के तहत गाँव की सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वस्थ्य सम्बंधित शिविर, आदि कार्य कर रहीं हैं. इस प्रकार महिलाओं को शिक्षित एवं जागरूक करने का कार्य “विद्या भारती” कर रही है जिनमे गाँव की महिलाएं पूर्ण भागीदारी दे रहीं हैं जिससे की उनका गाँव विकासशील गाँव की राह पर दौड़ चला है.

सौ. – भोपाल(विसंके)

विडियो देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक परक्लिक करें 

https://youtu.be/3SgAT2f-wJg