Trending Now

अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने प्रेरित कर रही हैं रीना टेकाम….

जबलपुर – कोविड महामारी की रोकथाम के लिए शासन के अभियान में समाजिक संगठनों और स्वैच्छिक कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जी के आह्वान “मैं भी कोरोना वालंटियर ” अभियान को सफल जन अभियान बना रही है रीना टेकाम.

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम की छात्रा ने सही मायनों में सामाजिक नेतृत्व के सिद्धान्त को व्यवहार में परिवर्तित किया है. रीना टेकाम द्वारा बरगी नगर एवं आस पास के क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान चलाया.

ग्राम हरदुली की महिलाओं को मास्क बनाने के लिये प्रेरित किया साथ ही बनाये गये मास्क का वितरण कर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं और लोगों को जागरूक कर मास्क का इस्तेमाल करने के बारे में बता रही है.

पिछले एक सप्ताह से इसी ध्येय को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सामाजिक कार्यकर्ता रीना टेकाम मुख्यमंत्री जी के संकल्प को पूर्ण करने में जुटी है और जन समुदाय को “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” का संदेश दे रहीं हैं. इस कार्य में बरगी नगर तथा गांवों की अन्य प्रस्फुटन समितियों तथा समाज सेवियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

पूर्व में भी हरदुली ग्राम में इनके द्वारा लोगों को राशन, खाने के पैकेट,वितरण कार्य मे पूर्ण रूप से सहयोग किया गया. अभी तक इनकी टीम द्वारा ग्राम हरदुली, मनकेडी, मगरधा, तुनिया, सालीवाडा, बिंझा आदि ग्रामों में 1हजार से अधिक मास्क का निः शुल्क वितरण किया गया.