श्रीलंका में ‘ पिल्लैयर ‘ और ‘ गणदेवी ‘ के रूप में गणेश
भारत का नक्शा श्रीलंका के बिना पूरा नहीं होता । श्रीलंका के सामने सिर्फ भारत का नक्शा रखो तो लगता है आप गलत हो । लगता है कुछ अधूरा है । भारत-श्रीलंका संबंधों को समझना है तो इस भावना को समझना जरूरी है ।
श्रीलंका की हर रीढ़ की हड्डी में हिन्दू संस्कृति का समावेश हुआ है । और इसीलिए श्रीलंका में भगवान गणेश का अनूठा महत्व है । कोई भी काम करते समय श्री गणेश जी को प्रणाम । पिछले साल कोरोना की पहली लहर के बाद यानी 22 अगस्त को लंदन में श्रीलंका के उच्च योग ने ‘श्री वेल मुरुगन मंदिर’ में गणेश चतुर्थी की संगीतमय पूजा की । श्रीलंका सरकार ने गर्व से अपने विदेश विभाग पर इस खबर का उल्लेख किया है । वेबसाइट । (और श्रीलंका में किसी विपक्षी दल या मीडिया ने श्रीलंका सरकार को कभी नहीं निकाला..!) यह एक तीखा सबूत है कि श्रीलंका में विघ्नहर्त्य गजानना की पूजा सभी स्तरों पर होती है ।
श्रीलंका में भारत में हमारे ‘गणपति’ या अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में ‘विनायक’ बन जाते हैं ‘ पिल्लैयार’ । श्रीलंका में 74 % सिंहली लोग हैं । इनमें से अधिकांश बौद्ध हैं । लेकिन इन सब लोगो के बीच श्री गणेश की पूजा करना एक ही धागा है । श्रीलंका के अधिकांश बौद्ध विहारों और स्तूपों में श्री गणेश की उपस्थिति मुख्य रूप से देखी जाती है । कई जगह गणपति मूर्तियों के रूप में तो अन्य स्थानों पर मुरलों के रूप में मौजूद हैं । श्रीलंका में कुछ हल्दी अपवाद छोड़ दिया जाता है, वहीं अधिकतर गणेश की मूर्तियां काले पत्थर से बनती हैं ।

अंग्रेजो ने 1815 से श्रीलंका पर राज करना शुरू कर दिया था । सिंहली भाषा में कई किताबें उपलब्ध हैं । उन ग्रंथों में से एक है – ‘ गणदेवी हमला ‘ । (सिंहली भाषा में गणेश को ‘ गणदेवी ‘ कहा जाता है) । इस किताब के हैं 49 अलग अलग शौक, जिनके माध्यम से होती है गणेश की तारीफ यह उनमें से एक है –
Ganadeviyan nuwana denna
Sarasawathi pahala venna
Siyalu roga durukaranna
Nitara vandimi thunuruvanna
श्रीलंका में 18 % तमिल हैं, जो गणेश को मानते हैं । यही कारण है कि तमिल बहुल क्षेत्र में गणपति मंदिर, यानी अनुराधापुर, जाफना, बत्तिकोला, त्रिंकोमाली, किलिनोची आदि में भारी संख्या में गणपति मंदिर हैं । कई मंदिर समूहों में श्री गणराज भी मौजूद हैं ।
लेकिन अजीब बात यह है कि श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से में गणेश मंदिरों की संख्या काफी है, बेशक सिंहली बहुल इलाकों में । केंडी – जाफना राजमार्ग पर प्राचीन बौद्ध मंदिर है – ‘ दाबुला गुफा मंदिर ‘ या ‘ दाबुला स्वर्ण मंदिर ‘ । यह एक विशाल मंदिर है, जो पहाड़ियों से तराशा गया है, विभिन्न गुफाओं द्वारा निर्मित है । इस मंदिर की गुफा (या विहार) में श्री गणेश की बहुत प्राचीन और सुंदर मूर्ति है । यह मंदिर वर्तमान में एक संरक्षित स्मारक है ।
कोलंबो से ढाई सौ किलोमीटर दूर है ‘कतरागामा मंदिर’ घने जंगल के बीच श्रीलंका में गणेश भक्तों की आस्था का केंद्र है ये मंदिर कुछ साल पहले यहां आना मुश्किल था, क्योंकि यह सब रिमोट का हिस्सा था । लेकिन अब इस मंदिर का रास्ता पक्का बन गया है । यह बौद्धों और हिंदू वोटों का संयुक्त मंदिर है । करीब दो हजार साल पहले तक यह जगह सिंहली राजाओं की राजधानी थी ।
श्रीलंका में अग्रणी गणेश मंदिर, कोलंबो के उपनगर में ‘केलानिया मंदिर’ । इसका पूरा नाम है, ‘केलानिया राजा महाविहार’ । मूलतः यह एक बौद्ध विहार है । इनमें से एक विशाल और दीवार पर, मुश्कास्वर गणपति का भित्ति, श्रीलंकाई लोगों की आस्था का विषय है ।
कभी लंका पर राज करने वाला रावण शिव भक्त था । इसीलिए श्रीलंका में बहुत प्राचीन शिव मंदिर हैं, अर्थात हजारों वर्षों का इतिहास । लगभग सभी मंदिरों में श्री गणेश जी का अलग स्थान है । श्रीलंका में आज भी कोई नया काम करने से पहले गणेश पूजा करने की परंपरा है ।
लाओस
कंबोडिया में रहने वाला देश ‘लाओस’ कभी हिंदू संस्कृति का सम्मान करने वाला देश था । श्रुतवर्मन लाओस के इतिहास में उल्लेख किया गया पहला हिंदू राजा था । श्रेष्ठापुर इसी से आबाद राजधानी था । लाओस में सभी हिन्दू त्योहार बड़े उत्साह और धूम धाम से मनाया जाता था । लाओस में आज भी कई हिन्दू परंपराओं का पालन किया जाता है । यहां के कई प्राचीन हिंदू मंदिर आज अच्छी हालत में हैं । इसमें कई गणेश मंदिर हैं ।