Trending Now

किसान आंदोलन में बीच का रास्ता निकाले सरकार : भैयाजी जोशी

कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच मसला हल होता नहीं दिख रहा। जहां किसान पक्ष अपनी मांगों को मनवाने पर अड़ा है, वहीं सरकार भी कानून में बदलाव के बिना आगे बढ़ना चाहती है। इस बीच किसानों के प्रदर्शन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी का भी बयान आया है।

द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस तरह किसी आंदोलन का इतना लंबा चलना समाज की सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।

श्री जोशी ने कहा कि दोनों पक्षों को विवाद सुलझाने के लिए बीच का कोई रास्ता निकालना होगा। उन्होंने आंदोलन के जल्द खत्म होने की मंशा भी दोहराई। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र दोनों पक्षों को मौके देता है। मुझे लगता है कि दोनों पक्ष अपनी जगह पर ठीक हैं।

आंदोलनकर्ताओं को बातचीत से जो भी मिल रहा है, उन्हें उसे मान लेना चाहिए। सरकार को भी सोचना चाहिए कि वह और ज्यादा क्या दे सकती है। आंदोलन चलते हैं और खत्म भी होते हैं। इसलिए किसी आंदोलन को अपनी जगह देखनी चाहिए, सरकार को भी अपनी जगह की पहचान होनी चाहिए।”

उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, “यह जरूरी है कि दोनों पक्ष कुछ बिंदुओं पर सहमत हों, जिससे आंदोलन खत्म हो सके। कोई भी लंबा खिंचने वाला आंदोलन फायदेमंद नहीं होता। किसी को भी चल रहे प्रदर्शनों से परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन एक मध्यमार्ग निकालना जरूरी है।”

श्री जोशी ने यह भी कहा कि, “आंदोलन से कभी भी इनसे जुड़े लोगों पर असर नहीं होता, पर इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर समाज पर असर पड़ता है। यह समाज की सेहत के लिए अच्छा नहीं है कि कोई आंदोलन इतना लंबा चले। इसलिए दोनों पक्षों का हल निकालना जरूरी है।

अगर कभी कोई चर्चा होती है तो यह बात नहीं कही जा सकती कि हमारी बात पर चर्चा नहीं हो सकती। सरकार लगातार कह रही है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोई भी बातचीत तभी होगी, जब तीनों कानूनों को वापस लिया जाएगा। आखिर ऐसे में बात कैसे होगी?”

संघ सरकार्यवाह से जब पूछा गया कि सरकार मुद्दे को खत्म करने के लिए क्या कर सकती है, तो उन्होंने कहा, “यह सरकार के सोचने की बात है। लेकिन अगर ऐसे कुछ और मुद्दे हैं, जिनका हल जरूरी है, तो सरकार को यह करना चाहिए।

मुझे लगता है कि इन मामलों को संवेदनशीलता के आधार पर सुलझाना चाहिए, पर मुझे नहीं लगता कि किसी भी देश में इस तरह का कानून वापस लिया जाता है। अगर कुछ सकारात्मक सुझाव हैं, तो सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए। हम सिर्फ आंदोलन को खत्म होते देखना चाहते हैं।”

‘किन लोगों की वजह से नहीं हो पा रहा मुद्दे का हल, उनकी जांच होनी चाहिए’: किसान आंदोलन में शामिल लोगों को अलग-अलग धड़ों की तरफ से खालिस्तानी और माओवादी बुलाने के मुद्दे पर भैयाजी जोशी ने कहा, “कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं, लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं कहा। मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि इस पूरे मामले में हठधर्मिता आ गई है।

जो भी लोग इसके पीछे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। क्या वाकई में आंदोलन में कुछ ऐसे लोग हैं, जो हल नहीं चाहते? इसकी जांच होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को पूरे देश से कोई समर्थन नहीं मिल रहा। गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तो किसान कृषि कानून के समर्थन में बोल रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों में भी कुछ इसके समर्थन में हैं, इसलिए आंदोलन में भी दो विचार हैं।

(सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के साक्षात्कार के अंश)