Trending Now

दो दिवसीय विद्यार्थी शिविर ‘शिव शक्ति संगम’ सम्पन्न

छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक वर्ष एवं संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष 2025 के अवसर पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का 2 दिवसीय शिविर “शिव शक्ति संगम” सागर नगर के ज्ञानवीर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम, शारीरिक प्रतियोगिताएं और शिवाजी महाराज के जीवन पर डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नाट्य मंचन किया गया।

साथ ही शिविर में विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा 350 दीपकों से अखंड भारत का मानचित्र बनाकर संगीतमय भारत माता की आरती की गई। इस शिविर में सागर जिले के चार इकाइयों एवं 12 महाविद्यालय से कुल 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर के समापन समारोह में शारीरिक प्रदर्शन हुआ। समापन समारोह में मुख्य वक्ता प्रदीप जी दुबे महाकौशल प्रांत के मा. प्रात संघचालक द्वारा वर्तमान में विश्व में भारत की भूमिका विषय पर उद्बोधन दिया गया।‌इस दौरान प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री गंगा राजीव पाण्डेय सहित समापन समारोह में नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।