Trending Now

हमारी समृद्ध धरोहर- पंचमहाभूतों के मंदिरों का रहस्य

त्रिचि / २ – प्रशांत पोळ

भारतीय ज्ञान का खजाना इस पुस्तक में मैंने पंचमहाभूतों के मंदिरों का रहस्य यह अध्याय लिखा था. वह सोशल मीडिया पर भी खूब चला था. दक्षिण भारत में पंचमहाभूतों का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच शैव मंदिर हैं. एक आंध्र प्रदेश में और बाकी चार तमिलनाडु में. वायु तत्व का श्रीकालहस्ती मंदिर आंध्र प्रदेश मे, तिरुपति के पास हैं. अन्य चार हैं – पृथ्वी (एकांबरेश्वर – कांचीपुरम), आकाश (तिलई नटराज मंदिर – चिदंबरा), अग्नि (अरुणाचलेश्वर मंदिर – तिरुवन्नामलाई) और जल (जंबुकेश्वर मंदिर – त्रिची).

इन में से पहले तीन मंदिर एक सीधी रेखा पर हैं. बिलकुल सीधी रेखा पर. अब पांच में से मात्र तीन मंदिर ही एक सीधी रेखा पर क्यों, इस प्रश्न ने मुझे बहुत ज्यादा सताया था. काफी खोजबीन के बाद पता चला, पहले हमारे यहां मात्र त्रीभूतों की संकल्पना थी – वायु, पृथ्वी और आकाश. बाद में प्रत्यक्ष दिखने और अनुभूती वाले अग्नि और जल उन में और जुड़ गए !

त्रिची में जंबुकेश्वर मंदिर देखना यह मेरे आकर्षण का केंद्र था. इसे थिरुवनैकवल मंदिर भी कहते हैं. यह अत्यंत प्राचीन हैं. प्रारंभिक चोल राजा कोचेंगन चोलन ने इसे लगभग अठारह सौ वर्ष पहले बनाया, ऐसा कहा जाता हैं. किन्तु मंदिर में अभी जो शिलालेख मिले हैं, उनके अनुसार यह मंदिर उससे भी प्राचीन, अर्थात ईसा से दो – तीन सौ वर्ष पहले बनाया गया था और कोचेंगन चोलन ने दूसरी शताब्दी में इसका पुनर्निर्माण किया.

यह मंदिर जल तत्व का प्रतिनिधित्व करता हैं. शायद इसीलिए इसके मुख्य शिवलिंग के नीचे से पानी सतत बहता रहता हैं. पानी का, कभी भी बंद न होने वाला स्त्रोत ही शिवलिंग के नीचे हैं.

इस भव्य मंदिर में पांच तटबंदिया हैं. विबुड़ी प्रकारा नाम से परिचित पांचवी तटबंदी, लगभग एक मील फैली हैं. यह दो फीट चौड़ी और पच्चीस फीट ऊंची हैं. मंदिर में एक जामुन का पेड़ हैं. वर्ष के ३६५ दिन इस पेड़ पर जामुन लगते हैं. भगवान जंबुकेश्वर जी को प्रातः का पहला प्रसाद यह जामुन का फल ही रहता हैं.

मैं बड़ा सौभाग्यशाली था, की इस मंदिर की प्रसिध्द ऐसी दोपहर की पूजा मैं देख सका. मंदिर के पट बंद कर के ‘करूम पासू’ नाम के काले रंग के गोमाता की विधिवत पूजा की जाती हैं. विशेष याने, यह पूजा आर्चकार अर्थात मंदिर के मुख्य पुजारी, स्त्री जैसा वेश धरण कर के करते हैं.

प्राचीन समय में हमारे मंदिर, संस्कृति के केंद्र हुआ करते थे. यह मंदिर भी कलाओं को आश्रय देता हैं. प्रतिवर्ष यहां ‘नाट्यांजली उत्सव’ आयोजित किया जाता हैं. भरतनाट्यम का सर्वोकृष्ट प्रदर्शन इस मंदिर में होता हैं. ‘नघस्वरूप’ नाम के शहनाई प्रकार के प्राचीन वाद्य का प्रशिक्षण भी यहां दिया जाता हैं.

कुछ हजार वर्ष पुरानी मूर्तियां, कलाकृतियां, बड़े – बड़े बरामदे, एक ही पत्थर पर बड़ी कुशलता से उकेरे गए खंबे, मंदिर में उच्चारव से चल रहे पवित्र संस्कृत मंत्र, भाविकों का पूरी श्रध्दा के साथ मंदिर में विचरण…. यह सब हमे उस प्राचीन दुनिया में ले जाता हैं, जहां विश्व विजयी हिन्दू संस्कृति का डंका बज रहा हैं..

श्रीरंगम (श्री रंगनाथ) मंदिर

हमे बताया जाता रहा, प्राचीन समय में हिंदुओं में शैव और वैष्णवों के बीच में बड़े झगड़े होते थे. युध्द होने की भी नौबत आती थी. कुछ लोगों ने तो शैव और वैष्णव पंथों को, मुस्लिमों के शिया – सुन्नी जैसा कहा हैं. यह सरासर गलत हैं. शैव और वैष्णव पंथों में इस प्रकार का संघर्ष नहीं था. प्रत्येक स्थान पर इनका सह अस्तित्व हैं.

वैष्णवों के प्रसिध्द स्थान, बालाजी तिरुपति के पास ही श्रीकालहस्ती यह वायु तत्व का प्रतिनिधित्व करने वाला शैव मंदिर हैं. इधर त्रिची में, पंच महाभूतों का शैव मंदिर, जंबुकेश्वर से मात्र ८०० मीटर की दूरी पर वैष्णव पंथ का एक भव्य मंदिर हैं – श्रीरंगम या श्री रंगनाथ मंदिर. कावेरी और कोलेरून नदियों के बीच में स्थित, यह भगवान विष्णु के १०८ प्रमुख मंदिरों में से पहला और सबसे महत्व का मंदिर हैं.

मंदिर भव्य हैं. विशाल हैं. १५६ एकड़ में फैला हैं. इस मंदिर परिसर में २१ भव्य गोपुरम हैं. ऐसा कहते हैं, की पूजित स्थानों में से (अर्थात आज भी जहां नित्य पूजा होती हैं) श्रीरंगम मंदिर यह विश्व का सबसे बड़ा ‘कार्यरत’ हिन्दू मंदिर हैं. कंबोडिया के ‘अंगकोर वाट’ में नित्य पूजा नहीं होती. इसलिए उसका विचार नहीं किया गया हैं. ऐसा माना जाता हैं, की भगवान विष्णु के जो ‘स्वयं प्रकट तीर्थ’ हैं, उनमे से यह श्रीरंगम मंदिर हैं.

यह मंदिर कितना प्राचीन हैं, यह बताना कठिन हैं. लगभग दो हजार वर्ष पुराना तो हैं ही. शायद उससे भी प्राचीन होगा. किसी समय जयललिता का चुनाव क्षेत्र रहे इस मंदिर ने, आज भी अपनी भव्यता और विशालता के साथ, धार्मिक परंपराओं को अक्षुण्ण बनाकर रखा हैं.

दक्षिण में बहुत कुछ हैं. परंपरा की संपन्नता हैं, तो प्राचीन ज्ञान का भंडार भी हैं.