Trending Now

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का जबलपुर आगमन

डॉ. भागवत 20 नवंबर तक जबलपुर में रहेंगे. इस दौरान वो पूरे महाकौशल प्रांत से आने वाले संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, तथा कार्यकर्ताओं के परिवारों से भेंट करेंगे. 19 नवम्बर को वो एक प्रबुद्धजन संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे. संघ के केंद्रीय अधिकारियों का एक निश्चित अंतराल में हर प्रांत में जाना होता है, इसी क्रम में सरसंघचालक जी का जबलपुर आना हुआ है. इन तीन दिनों में वो कार्यकर्ताओं से शाखा कार्य, सेवा कार्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण, कृषि व श्रमिक कल्याण आदि विषयों पर चर्चा करेंगे, और स्वयंसेवकों द्वारा संगठन की दृष्टि से किये जा रहे कार्यों, सामाजिक कार्यों तथा नूतन प्रयोगों की जानकारी लेंगे. साथ ही देशभर में स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएँगे. सरसंघचालक जी के आगमन की दृष्टि से प्रांत के सभी जिलों में विगत अनेक माहों से बैठकों और कार्यक्रमों का क्रम जारी है.