Trending Now

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सब्जी बेचने वाली महिला बनीं ‘दानवीर’

अयोध्या में निर्मित हो रहे श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए अपनी बचत में से सब्जी बेचने वाली महिला ने एक लाख रुपये समर्पित किए.

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण, सम्पर्क महाअभियान का मण्डला में शुक्रवार को साहित्य पूजन के साथ शुभारंभ हुआ. पूजन उपरांत जिला अभियान समिति द्वारा नगर में निधि समर्पण के लिये सम्पर्क प्रारंभ किया गया, जिसमें एक सब्जी बेचने वाली महिला सुलोचना सिंधिया ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के तौर पर 1 लाख रुपये का चेक भेंट किया.

समर्पण राशि प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान का अवसर प्राप्त हुआ है.

ऊन्होंने ने यह भी कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास था की एक दिन राम मन्दिर का निर्माण अवश्य ही होगा और पिछ्ले पंद्रह वर्षो से श्रीराम जन्म भूमि के लिये राशि का जोड़ना प्रारंभ किया था. अपने खर्चो में से श्रीराम मंदिर के लिये वे पैसा बचाती रही और उसे जमा करती रहीं और आज जब वह अवसर आया तो उन्होंने भगवान राम के मंदिर निर्माण हेतु 01 लाख रूपये का दान दिया.

धन्य है एक सब्जी बेचने वाली और उनका प्रभू श्री राम के प्रति समर्पण!!