Trending Now

राष्ट्र सेविका समिति ने मणिपुर सहित देश के अनेक प्रदेशों में घटित महिला उत्पीड़न की घटना पर व्यक्त किया चिंता

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले ढाई महीने से चल रही सामाजिक वैमनस्य का वातावरण बेहद चिंता का कारण बना हुआ है. तनाव और हिंसाचार का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा.

मणिपुर का इतिहास हजारो वर्ष पुराना है. सहस्त्राब्दिओ से यहाँ का जनजातीय समाज शांति और आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे है. वर्तमान में हो रहे हिंसाचार और अमानवीय कृत्यों की विचलित करनेवाली घटनाए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके बारे मे राष्ट्र सेविका समिति अपनी चिंता प्रकट कर रही है

महिलाओ पर हुए हमले और उनके साथ किए गए अमानवीय दुराचार की घटना किसी भी सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से जुका देनेवाली है. राष्ट्र सेविका समिति इस घटना की कड़ी निंदा करती है एवं उन पीड़ित महिलाओ के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार, पुलिस एवं जाँच एजन्सीओ से निवेदन करती है की सभी अपराधिओं को कठोरतम दंड दिया जाए.

अपने घर, गांव एवं आप्तजनों से विलग हो कर रिलीफ केम्पो में रह रहे मणिपुर के बंधु भगिनी के कष्टों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्र सेविका समिति उन्हें यह कहना चाहती है की, ‘दुख की इस घडी में हम आपके साथ है’ यही भावना मन में लेकर समिति के कार्यकर्ताओ का मणिपुर में प्रवास हो रहा है तथा वहाँ की सेविकाए तन-मन से राहत कार्य में जुटी हुई है.

हमारा मानना है की समाज में व्याप्त इस प्रकार के वैमनस्य के मूल कारण तक पहुंचकर समस्या की जड़ को मिटाना होगा. साथ ही भारतीय समाज के समरस और एकात्म मन को सम्भ्रमित करनेवाली हर आन्तर-बाह्य शक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए राष्ट सेविका समिति सरकार, प्रशासन, पुलिस और सेना से आग्रह करती है और समाज को आवाहन करती है की सामाजिक एकता के इन शत्रुओ को पहचाने और अपने संगठित प्रयासों से उन्हें म्हात करे.

विभिन्न स्थानो पर हो रही महिलाओं की प्रताड़ना, उनके उपर हो रहे जघन्य अत्याचार, हिंसा तथा बढते हुए अपराधों के प्रती राष्ट्र सेविका समिती की नागपूर मे चल रही अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा के आज दूसरे दिन गंभीर चिंता व्यक्त की गई | इस विषय पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना बनायी गई |

पूर्वोत्तर राज्य मणिपूर मे महिलाओं पर किये गए हमले और उन पर हुए अमानवीय दुराचार की घटना की कडी निंदा की गई एवं उन पीडित महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार ,पोलीस एवं जांच एजन्सीयों से, सभी अपराधीयों को कठोरतम दंड दिया जाने का निवेदन किया गया| रिलीफ कॅम्पो मे रह रहे मणिपूर के बंधू भगिनीयोंके कष्टों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्र सेविका समिती इस दुःख की घडी मे अपने कार्यकर्ताओंके माध्यम से  तन मन से उनका साथ  देकर राहत कार्य मे जुटी हैं |

पुनश्च मणिपूर जैसी घटना न घटे इसलिये सम्पूर्ण समाज को जागृत एवं कटिबद्ध करने की दिशा में कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हो ऐसा आवाहन प्रमुख कार्यवाहीका सीता गायत्रीजी ने किया

आज के ही दिन परिवार प्रबोधन तथा समान नागरी संहिता पर भी विस्तृत चर्चा की गई |